
मीरजापुर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । चुनार कोतवाली क्षेत्र के समसपुर स्थित एपेक्स कॉलेज में 21 सितंबर को छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल बीएमएस के छात्र संस्कार गुप्ता की सोमवार को वाराणसी के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद कॉलेज प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं।
जानकारी के अनुसार, बिहार के रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र निवासी संस्कार गुप्ता और लखनऊ के तेलीबाग निवासी आयुष राज को कॉलेज के छात्र नागेंद्र भाटिया ने मैदान में बुलाया था। डांडिया कार्यक्रम को लेकर हुए विवाद के चलते नागेंद्र भाटिया अपने साथियों विशाल पांडेय और तेज प्रकाश यादव के साथ पहुंचा और दोनों छात्रों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में आयुष राज मौके पर बेहोश हो गया, जबकि संस्कार गुप्ता के सिर में गंभीर चोट आई।
कॉलेज अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद छात्र को साधारण चोट बताकर छुट्टी दे दी गई। परिजनों का आरोप है कि बिना उचित जांच और एक्स-रे कराए कॉलेज प्रबंधन ने लापरवाही बरती। दो दिन बाद संस्कार की हालत बिगड़ने पर उसे वाराणसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पंद्रह दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई।
कोतवाल विजय शंकर सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर तीनों अभियुक्तों नागेंद्र भाटिया, विशाल पांडेय और तेज प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। छात्र की मौत के बाद संबंधित धाराओं में वृद्धि कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
