
नवादा, 16 जून (Udaipur Kiran) । जिले के सोखोदेवरा जेपी आश्रम परिसर अवस्थित राजेन्द्र भवन में सोमवार को उत्तम खेती को ले उर्वरक विक्रेताओं के लिए समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
इसका उदघाटन ग्राम निर्माण मण्डल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार,कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक सह विषय वस्तु विशेषज्ञ रौशन कुमार,अंगद कुमार,कोर्स कॉर्डिनेटर डॉ शशांक शेखर सिंह, सुमिताप रंजन एवं अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया।
कृषि विज्ञान केंद्र,ग्राम निर्माण मण्डल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा के बैनर तले शुरू हुए इस प्रशिक्षण में बिहार राज्य के नवादा,शेखपुरा,जमुई,नालंदा समेत विभिन्न जिलों के 50 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। उदघाटन सत्र के दौरान ने अपने संबोधन में ग्राम निर्माण मण्डल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने कहा कि उर्वरक विक्रेताओं को केवल विक्रेता नहीं,बल्कि कृषि तकनीकी सलाहकार की भूमिका में सक्रिय होना चाहिए।
उन्होंने वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समेकित पोषक तत्व प्रबंधन के महत्व को रेखांकित किया और प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि वे इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को किसानों तक पहुंचाएं और टिकाऊ कृषि की दिशा में सहयोग करें। कृषि वैज्ञानिकों ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों और उपयोगिताओं पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को वैज्ञानिक उर्वरक प्रबंधन के महत्व को समझने और उसे खेत स्तर पर लागू करने हेतु प्रोत्साहित किया।
वैज्ञानिकों ने कहा कि उर्वरक विक्रेता किसानों के सबसे पहले संपर्क बिंदु होते है। अतः उनका तकनीकी रूप से दक्ष होना अत्यंत आवश्यक है। मौके पर सहयोगी पिंटू पासवान,श्रवण कुमार आदि मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
