RAJASTHAN

मनरेगा भुगतान में देरी के खिलाफ डूंगरपुर में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास करती पुलिस
विधायक के साथ प्रदर्शन में मौजूद समर्थक

डूंगरपुर, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत मजदूरों के लंबित भुगतान के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष एवं डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट गेट पर उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए भुगतान शीघ्र शुरू नहीं होने की स्थिति में अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की चेतावनी दी।

गौरतलब है कि जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा करीब एक पखवाड़े पूर्व जिला कलेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। नवीन जिलाध्यक्ष पदभार ग्रहण करने के बाद यह गणेश घोघरा का पहला बड़ा आंदोलन रहा, जिसमें उन्होंने भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोला।

गणेश घोघरा ने कहा कि अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के हजारों मनरेगा श्रमिकों के भुगतान में देरी उनके जीवन-यापन पर सीधा प्रहार है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और प्रशासन की लापरवाही के कारण आदिवासी क्षेत्र के गरीब परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भुगतान शीघ्र जारी नहीं किया गया, तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक उग्र आंदोलन करेगी। ज्ञापन में मांग की गई है कि मनरेगा श्रमिकों का भुगतान तुरंत कराया जाए तथा इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

प्रदर्शन से पहले कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एकत्रित हुए, जहां नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गणेश घोघरा का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। इसके बाद कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कार्यालय से जिला कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली और वहां धरना दिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री डॉ. शंकर यादव, पूर्व राज्यमंत्री असरार अहमद, नारायण पडया, लक्ष्मीलाल काका, उर्मिला अहारी, सुरता परमार, दशरथ ननोमा, बंशीलाल साद, पुनाली ब्लॉक अध्यक्ष राकेश रोत, विनोद कटारा, कैलाश रोत, महेंद्र भगोरा, हरीश डेंडोर, रेखा रोत, बालकृष्ण परमार, गुलशन मनात, संजय कलासुवा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष