Assam

मेघालय के सोनापुर में भीषण भूस्खलन, नेशनल हाइवे-6 बंद

Image related to the Landslide disruption of traffic on National Highway-6 in Sonapur, Meghalaya.

शिलांग, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । मेघालय के सोनापुर में हुए भीषण भूस्खलन के कारण नेशनल हाइवे-6 पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। शिलचर-शिलांग-गुवाहाटी को जोड़ने वाला यह महत्वपूर्ण मार्ग भारी पत्थर, मलबा और पेड़ गिरने से बंद हो गया है, जिससे यातायात ठप हो गया है।

ईस्ट जयंतिया हिल्स जिला प्रशासन ने तुरंत राहत और सड़क को खोलने का कार्य शुरू कर दिया है। जब तक मार्ग पूरी तरह साफ नहीं होता, तब तक वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से चलने की अपील की गई है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top