West Bengal

तमलुक के श्रीरामपुर बाजार में गोदाम में भयंकर आग, दमकल की मशक्कत से काबू

श्रीरामपुर तमलुक में आग
कबाड़ में आग तमलुक
पूर्व मेदिनीपुर में आग
तमलुक में गोदाम में आग

पूर्व मेदिनीपुर, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) ।

पूर्व मेदिनीपुर जिले के तामलुक थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर बाजार में बुधवार देर रात एक कबाड़ी गोदाम में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरा गोदाम लपटों में घिर गया और उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार गोदाम मयना राज्य सड़क के किनारे स्थित था। देर रात अचानक आग की लपटें उठीं और पलभर में आग ने विकराल रूप ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने आशंका जताई है कि पास में लगे ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी के कारण आग लगी है। घटना से बाजार क्षेत्र और आसपास के मोहल्लों में अफरा-तफरी मच गई।

खबर मिलते ही तमलुक थाना पुलिस और दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रशासन ने पास के घरों और दुकानों को सुरक्षित करने के लिए एहतियाती कदम उठाए।

गोदाम पूरी तरह खाक हो गया है और उसमें रखा सामान भी जलकर नष्ट हो गया। प्रारंभिक आकलन के मुताबिक लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। वन्यजीव विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।

आग की इस घटना ने श्रीरामपुर बाजार और आस-पास के इलाकों में दहशत फैला दी। देर रात हुई इस दुर्घटना के चलते कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और घंटों तक सड़कों पर जुटे रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top