Haryana

सोनीपत:केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग

सोनीपत: एचएसआईडीसी फेस 1 की एवी वुड कोटिंग प्राइवेट लिमिटेड में लगी आग से नुकसान

सोनीपत, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

के बड़े औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार सुबह एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई।

देखते ही देखते आग ने पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे आसपास अफरा-तफरी

मच गई। गनीमत रही कि उस समय फैक्ट्री में ज्यादा कर्मचारी मौजूद नहीं थे, जिससे किसी

तरह की जन हानि नहीं हुई।

यह फैक्ट्री

एचएसआईडीसी फेस 1 के प्लॉट नंबर 226 पर स्थित एवी वुड कोटिंग प्राइवेट लिमिटेड है,

जहां विभिन्न प्रकार के केमिकल तैयार किए जाते हैं। अचानक भड़की आग ने कुछ ही देर में

बड़ा रूप ले लिया, लेकिन दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। सूचना

मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट

सर्किट माना जा रहा है। बताया गया कि ऊपरी मंजिल पर लगे एयर कंडीशनर की वायरिंग में

शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे निकली चिंगारी पास में रखी केमिकल से भरी कैनों तक पहुंच गई।

प्लास्टिक और लोहे की कैनों में भरे केमिकल ने लपटों को और तेज कर दिया।

चार

से अधिक दमकल गाड़ियों ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया।

इस दौरान चारों ओर धुएं का गुबार फैल गया था। आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन

गया, हालांकि दमकल कर्मियों के प्रयास से स्थिति नियंत्रित हो गई। फिलहाल मामले की

विस्तृत जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top