
-आग लगने के दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं
गुरुग्राम, 15 जून (Udaipur Kiran) । बोहड़ाकला में रविवार को एक कीमती इलेक्ट्रॉनिक स्क्रैप वेयरहाउस में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और फायरमैन के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बेकाबू होती आग को काबू कर लिया गया। राहत की बात इलेक्ट्रॉनिक उपकरण वाले स्क्रैप गोदाम में भडक़ी आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह स्क्रैप गोदाम बोहड़ाकला के ही प्रख्यात महाकाल मंदिर के पास में मौजूद बताया गया।प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक महाकाल मंदिर के बराबर में ही वेयर हाउस से धुआं निकलते हुए देखा गया। धुआं देखते हुए ही आगजनी और अनहोनी की आशंका बन गई। देखते ही देखते तेजी से आग भडक़ाना आरंभ हो गई। यहां वेयरहाउस में एयर कंडीशन फ्रिज वाशिंग मशीन अन्य इलेक्ट्रॉनिक दैनिक उपयोग में आने वाले उपकरण स्क्रैप के रूप में रखे होने की जानकारी सामने आई है। यहां आग का कारण कथित रूप से शॉर्ट सर्किट ही बताया जा रहा है। आग लगने के साथ ही फ्रिज एयर कंडीशन में अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के कंप्रेसर आग की चपेट में आकर फटने आरंभ हो गए। घटना के समय वेयरहाउस में बड़ी संख्या में काम करने वाले व्यक्ति भी मौजूद बताए गए। मौके पर फायर ब्रिगेड टीम पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया। फायरमैन सुनील के मुताबिक पुलिस के माध्यम से तीन बजकर पांच मिनट पर महाकाल मंदिर के बराबर एक वेयरहाउस में आग लगने की सूचनामिली। पटौदी फायर स्टेशन की दो गाडिय़ां घटनास्थल पर पहुंच गई। इसके साथ-साथ फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मानेसर और एक गाड़ी मुसैदपुर से भी यहां आग पर काबू पाने के लिए समय रहते बुला ली गई। फायर ब्रिगेड की चार गाडिय़ों और दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
(Udaipur Kiran)
