Jammu & Kashmir

कुपवाड़ा के पुंजवा गाँव में लगी भीषण आग, रिहायशी घरों और आस-पास की इमारतों को भारी नुकसान

कुपवाड़ा, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले के पुंजवा गाँव में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात भीषण आग लग गई जिससे रिहायशी घरों और आस-पास की इमारतों को भारी नुकसान पहुँचा है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार आग तेज़ी से कई घरों में फैल गई जिससे घर, गौशालाएँ और अखरोट के पेड़ जलकर राख हो गए। प्रभावित परिवारों की पहचान मोहम्मद जमाल, अब्दुल राशिद तेली, गुलाम कादिर भट, मोहम्मद रमज़ान मीर और अब्दुल रहमान मीर के रूप में हुई है।

पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से दमकल गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालाँकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन इस घटना में संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के सही कारणों की जाँच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top