Jammu & Kashmir

पंपोश कॉलोनी में लगी भीषण आग, तेरह आवासीय इमारतें क्षतिग्रस्त

श्रीनगर, 18 जून (Udaipur Kiran) । श्रीनगर के नूरबाग स्थित पंपोश कॉलोनी में मंगलवार देर रात लगी भीषण आग में तेरह आवासीय इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। आगजनी की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना देर रात मिली और पहली आपातकालीन इकाई एक मिनट बाद ही पहुंची गई थी।

उन्होंने बताया कि आग ने तेरह इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें दो दो मंजिला घर, पाँच एक मंजिला पक्का घर और जीसीआई शीट से बने छह शेड शामिल हैं।

फायर और आपातकालीन सेवा विभाग ने बताया कि जीसीआई शीट के सभी शेड और घरेलू सामान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा पांचों एक मंजिला इमारतों और दोनों दो मंजिला घरों के एक तरफ की छतें, दरवाजे, खिड़कियां और अन्य सामान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारी ने कहा कि गर्मी, धुआं और पानी ने आस-पास की आवासीय इकाइयों को भी अप्रत्यक्ष रूप से नुकसान पहुंचाया।

ऑन-ग्राउंड फायर ऑफिसर ने पुष्टि की कि एफएंडईएस मुख्यालय, सफाकदल, शाल्टेंग, मुजगुंड, बाबाडेम्ब और एमआर गंज सहित कई स्टेशनों से अग्निशमन इकाइयों को सेवा में लगाया गया। उन्होंने कहा कि आग पर आखिरकार रात 12 बजे के करीब काबू पा लिया गया।

किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आग के कारणों की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top