West Bengal

कोलकाता गेस्ट हाउस में भीषण आग, तीन दमकल गाड़ियां मौके पर

पार्क स्ट्रीट में आग

कोलकाता, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दक्षिण कोलकाता के आनंदपुर थाना क्षेत्र स्थित आनंदर शाह रोड पर बने ब्लू चेरी गेस्ट हाउस में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग इमारत की चौथी मंजिल पर भड़की, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

आग लगने की घटना दोपहर करीब एक बजे सामने आई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने तुरंत तीन फायर टेंडर मौके पर भेजे और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कीं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल, अग्निशमन अभियान जारी है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि अंदर कोई फंसा न रह जाए। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।

लोगों ने बताया कि गेस्ट हाउस से घना धुआं निकलता देख लोग बाहर भागने लगे। पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर मौजूद हैं और आसपास के इलाके को सुरक्षित कर दिया गया है।

इस घटना ने पहले से ही परेशान कोलकाता के लोगों की चिंताएं और बढ़ा दी हैं। शहर और आसपास के इलाकों में 23 सितंबर को रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई थी, जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से नौ की मौत करंट लगने से हुई थी। 24 घंटे से भी कम समय में 251.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 1986 के बाद सबसे अधिक है।

भारी बारिश ने शहर की यातायात व्यवस्था को पूरी तरह ठप कर दिया था। मेट्रो और ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं, सड़कों पर जलभराव से लोग परेशान रहे और हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ। ऐसे में आग की यह घटना दुर्गा पूजा से पहले शहरवासियों की परेशानी और बढ़ा रही है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को घोषणा की थी कि करंट से जान गंवाने वालों के परिजनों को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।————————-

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top