Madhya Pradesh

जबलपुर : पॉली कंटेनर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों की मशीनें जलकर खाक

पॉली कंटेनर फैक्ट्री में लगी भीषण आग

जबलपुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । औद्योगिक क्षेत्र रिछाई स्थित अतिशय पॉली कंटेनर फैक्ट्री में मंगलवार सुबह-सुबह भीषण आग लग गई। घटना में फैक्ट्री में रखी लाखों की मशीनें और माल जलकर खाक हो गया। संचालक हार्दिक जैन के अनुसार एक मशीन की कीमत कम से कम 75 लाख रुपए थी। आज सुबह करीब 7.15 बजे कर्मचारियों ने फोन कर सूचना दी कि फैक्ट्री के अंदर से बहुत ज्यादा धुंआ उठ रहा है और आग लग गई है। जिसके बाद तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन कर कर्मचारी भी आग बुझाने में लग गए। फायर ब्रिगेड की करीब चार गाड़ियां पहुंची और दमकल अमले की सूझबूझ और कर्मचारियों की तत्परता से एक घंटे में आग बुझा दी गई। फैक्ट्री के अंदर सबकुछ राख हो गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top