
मुरादाबाद, 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में लाकड़ी फाजलपुर स्थित एक निर्यात फैक्ट्री में गुरुवार शाम भीषण आग लग गई। आज इतनी भयानक है, जिस पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। वहीं दमकलकर्मी आग को बुझाने में लगे हुए हैं। मुख्य अग्नि शमन अधिकारी के अनुसार फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां आग बुझाने में उपयोग की जा चुकी हैं। लेकिन अभी आग पर काबू नहीं पाया है।
मझोला के लाकड़ी फाजलपुर में निर्यातक शादाब की लकड़ी के आइटम बनाने की एक्सपोर्ट फैक्ट्री है, जिसमें गुरुवार शाम 5 बजे के लगभग अचानक पहले धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग की लपटें दिखने लगी। फैक्ट्री स्वामी शादाब ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। मौके पर एक के बाद एक कई दमकल गाड़ियां पहुंच गई हैं। लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। दमकल कर्मी आग को बुझाने में लगे हुए हैं।
मुख्य अग्नि शमन अधिकारी मुकेश शर्मा ने बताया कि निर्यात फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां आग बुझाने में उपयोग की जा चुकी हैं। लेकिन अभी की लपटें लगातार उठ रही है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
