Haryana

फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर राख

नारनौल, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा राज्य के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में निजामपुर रोड पर बंसल फूड फैक्ट्री में गुरुवार तड़के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग में एक खाली तेल टैंकर सहित करोड़ों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की 12 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पुलिस के अनुसार, फैक्ट्री के पास स्थित पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने आग की उठती लपटों को देखकर इसकी सूचना पुलिस, दमकल विभाग व फैक्ट्री मालिक को दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचीं। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर शुरू में दो फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची। मगर, उनसे आग पर काबू नहीं पाया गया। जिसके बाद लगातार पूरे जिले से फायर बिग्रेड की एक के बाद एक करके 12 गाड़ियां बुलाई गईं।

इसके बाद लगातार पानी के ट्रैक्टर टैंकर भी मंगवाए गए, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।

फैक्ट्री मालिक राकेश बंसल ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग में उनका करोड़ों रुपये का सामान नष्ट हो गया। यह फैक्ट्री कुरकुरे, चिप्स, नमकीन और बिस्कुट बनाती है। यहीं पर एक एजेंसी भी है, जहां से स्नैक्स की सप्लाई शहर व गांवों में होती है।

पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top