Assam

फैंसी बाजार में भीषण आग, एक की मौत

गुवाहाटी के फैंसी बाजार में शुक्रवार की सुबह लगी आग को बजाते अग्निशमन कर्मी

गुवाहाटी, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गुवाहाटी के फैंसी बाजार स्थित एसएस रोड के साइबर मार्ट में आज सुबह भीषण आग लग गई, जिसमें दम घुटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने के समय चार लोग अंदर फंस गए थे। राहत व बचाव दल ने उन्हें बाहर निकाला, लेकिन कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आग पर काबू पाने के लिए 10 अग्निशमन वाहनों को मौके पर तैनात किया गया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top