

एटा, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में थाना क्षेत्र जैथरा अंतर्गत धुमरी कस्बे में बीती देर रात कस्बे में बनी मार्केट की एक दुकान में रखी आतिशबाजी में विस्फोट होने से मार्केट की करीब आधा दर्जन दुकानें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई l सूचना पर स्थानीय पुलिस और दमकल ने मौके पर पहुंचने के बाद आग पर बड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह तक काबू पाया।
एटा के धुमरी कस्बे में बनी मार्केट में आसाराम गुप्ता की दुकान को करीब 6 माह पहले निजाम आतिशबाज ने किराए पर लिया था। जिसमें उसने बेकरी व्यवसाय शुरू करने की बात कही। लेकिन निजाम ने चोरी छिपे इस दुकान को आतिशबाजी का अवैध गोदाम बना दिया। बीती रात इस दुकान में आतिशबाजी के अवैध भंडारण में अचानक आग पकड़ने से भयंकर विस्फोट हुआ, पूरी दुकान धराशाई हो गई। आसपास की करीब आधा दर्जन दुकानें उसकी चपेट में आने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पड़ोस में ही ऋषि गुप्ता की हार्डवेयर की दुकान में प्लास्टिक के पाइप में आग पकड़ने से बड़ा नुकसान हुआ है।
देर रात का वक्त होने के कारण सभी दुकानें बंद थी और दुकानों में लोगों की मौजूदगी न होने के कारण इस बड़े हादसे में किसी की जनहानि नहीं हुई। विस्फोट इतना भीषण था कि लगभग आधी बिल्डिंग पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गई। आतिशबाजी सामग्री में आग लगने का अभी तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। जन चर्चा के अनुसार शॉर्ट सर्किट विस्फोट का कारण बना है। बेकरी की आड़ में आतिशबाजी गोदाम का संचालक निजाम एक पेशेवर आतिशबाज है।
अग्निशमन अधिकारी एटा केतन कुमार ने बताया कि विस्फोट की चपेट में आने से पास की दुकानों के सामान ने आग पकड़ ली थी। आग पर काबू पा लिया गया कोई जनहानि नहीं हुई। निजाम और उसके साथियों के खिलाफ थाना जैथरा पर विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। पूर्व में भी थाना जैथरा पर ही विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत निजाम पर अभियोग पंजीकृत हो चुका है।
—————
(Udaipur Kiran) / Vivek Upadhyay
