Sports

एफआईए चुनाव 2025: मोहम्मद बिन सुलेयम बिना किसी विपक्ष के दोबारा चुने जा सकते हैं

लंदन, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । फॉर्मूला-1 की संचालन संस्था एफआईए (एफआईए) के अध्यक्ष मोहम्मद बिन सुलेयम के दिसंबर में होने वाले चुनाव में बिना किसी विपक्ष के दोबारा चुने जाने की संभावना बढ़ गई है। बुधवार को जारी हुई पात्र उम्मीदवारों की सूची से संकेत मिला है कि उनके प्रतिद्वंद्वी आवश्यक समर्थन जुटाने में असफल हो सकते हैं।

अंतरराष्ट्रीय मोटर वाहन महासंघ (एफआईए) ने वर्ल्ड मोटर स्पोर्ट काउंसिल (डब्ल्यूएमएससी) के लिए 29 पात्र सदस्यों की सूची जारी की है। प्रत्येक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को इन्हीं नामों में से सात उपाध्यक्ष चुनने होते हैं ताकि वे मतदान प्रक्रिया में शामिल हो सकें। नियमों के अनुसार, दो उम्मीदवार यूरोप से और एक-एक दक्षिण अमेरिका, उत्तरी अमेरिका, एशिया-प्रशांत, अफ्रीका तथा मध्य पूर्व/उत्तरी अफ्रीका क्षेत्र से होना आवश्यक है।

हालांकि, दक्षिण अमेरिका की सूची में केवल एक ही नाम है- ब्राजील की फाबियाना एक्लेस्टोन, जो वर्तमान में महाद्वीप की उपाध्यक्ष हैं और पूर्व एफ1 सुप्रीमो बर्नी एक्लेस्टोन की पत्नी भी हैं। फाबियाना पहले से ही बिन सुलेयम की टीम का हिस्सा हैं, जिससे अन्य उम्मीदवारों के लिए आवश्यक क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व पूरा करना लगभग असंभव हो गया है।

एफआईए ने कहा कि दक्षिण अमेरिका से अन्य उम्मीदवारों की अनुपस्थिति का कारण यह हो सकता है कि किसी सदस्य क्लब ने नाम नहीं भेजा या किसी नाम को एफआईए नामांकन समिति ने मंजूरी नहीं दी। अफ्रीका क्षेत्र में केवल दो नाम हैं- केन्या की अमीना मोहम्मद और मोज़ाम्बिक के रोड्रिगो रोचा, और दोनों ने बिन सुलेयम के प्रति समर्थन जताया है।

अब तक तीन उम्मीदवार अमेरिका के टिम मेयर, स्विट्जरलैंड की लौरा विलार्स और बेल्जियम की वर्जिनी फिलिपो ने चुनाव लड़ने की मंशा जताई है, लेकिन किसी ने भी अपनी टीम की घोषणा नहीं की है। 24 अक्टूबर की अंतिम तिथि नजदीक होने के कारण उनके लिए आवश्यक टीम तैयार करना कठिन होता जा रहा है।

2021 में अध्यक्ष बने बिन सुलेयम ने सितंबर में ही अपनी टीम की घोषणा की थी। उनका कार्यकाल कई विवादों से घिरा रहा है, लेकिन इस बार उन्हें चुनौती मिलने की संभावना बहुत कम दिख रही है।

एफआईए का राष्ट्रपति चुनाव 12 दिसंबर को उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में होने वाली जनरल असेंबली में आयोजित किया जाएगा।

——————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top