CRIME

कूड़े के ढेर में मिला सात माह की बच्ची का भ्रूण

प्रतीकात्मक छवि

गौतम बुद्ध नगर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । थाना बीटा- दो क्षेत्र के एच्छर गांव में रविवार को एक बच्ची का भ्रूण कूड़े के ढेर में मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को आशंका है कि लोक लाज के चलते इसके माता-पिता ने गर्भपात करवाने के बाद भ्रूण को यहां पर फेंका है। भ्रूण करीब सात माह का बताया जा रहा है।

थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि रविवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में कार्यरत सफाई कर्मी एच्छर गांव के पास सफाई कर रहे थे, तभी उन्हें कूड़े के ढेर में एक सात माह का भ्रूण दिखाई दिया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि भ्रूण बच्ची का है। उन्होंने बताया कि भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उसका डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा प्रतीत हो रहा है की बच्ची के माता-पिता ने लोक लाज के चलते गर्भपात करवाकर भ्रूण को यहां पर फेंका है। वहीं कुछ लोगों का यह भी मानना है कि घर में बेटी होने का पता चलने पर उसके माता-पिता ने यह हरकत की है। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से उन लोगों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है जिसने इस अपराध को कारित किया है।

—————

हिन्दुस्थान/सुरेश

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी