
गाेकशी करने वालाें की तलाश में एसओजी और तीन थानाध्यक्षों की टीमें लगीं
मीरजापुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । चुनार कोतवाली क्षेत्र के पिरल्लीपुर गांव में गुरुवार को दिल दहला देने वाली गोकशी की घटना सामने आई। पावरहाउस की बाउंड्रीवाल के पास सड़क किनारे मृत गाय के अवशेष और उसके पेट से निकला नौ माह का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। घटना को अंजाम देने वाले लोग गोमांस लेकर फरार हो गए, जबकि मौके पर मिले अवशेष देखकर प्रतीत हो रहा था कि गाय को मशीन से काटा गया है।
सूचना पर एएसपी ऑपरेशन ओपी सिंह, सीओ मंजरी राव व कोतवाल रवींद्र भूषण मौर्य भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
ग्रामीण अखिलेश यादव पुत्र मोहन यादव की गाय बुधवार रात तक खूंटे पर बंधी थी, लेकिन गुरुवार तड़के करीब तीन बजे चारा डालने के दौरान वह गायब मिली। परिजनों ने तत्काल 112 नंबर और कजरहट चौकी को सूचना दी तथा रातभर खोजबीन की। सुबह करीब आठ बजे घर से मात्र 100 मीटर दूर एक कच्चे मकान की आड़ में गाय के अवशेष और भ्रूण मिलने पर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
एएसपी ऑपरेशन ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए एसओजी और तीन थानाध्यक्षों की टीम लगाई गई हैं। कई बिंदुओं पर जांच जारी है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
