Uttar Pradesh

फसल की आवश्यकता के अनुसार प्रदेश में उर्वरक उपलब्ध

लखनऊ, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार निर्धारित मूल्य (एमआरपी) पर किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक की सुगमतापूर्वक उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए कटिबद्ध है। उर्वरक के वितरण में असामाजिक तत्वों द्वारा कालाबाजारी, जमाखोरी, ओवररेटिंग, टैगिंग आदि से किसान प्रभावित न हों, इस बात का भी विशेष ध्यान रखते हुए कार्यवाही की जा रही है। गुणवतायुक्त उर्वरकों की उपलब्धता बनाये रखने एवं उचित मूल्य पर वितरण के सम्बंध में अधिकारियों द्वारा भी अनुश्रवण किया जा रहा है।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उर्वरक के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि इसकी कहीं भी कोई किल्लत नहीं है। शाही ने इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी भी दी।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि किसानों की फसल की आवश्यकता के अनुरूप उर्वरक प्रदेश के सभी जिलाें में सहकारी समितियों एवं बिक्री केन्द्रों पर उपलब्ध हैं। अपनी फसल की आवश्यकतानुसार किसान समय-समय पर उर्वरक क्रय कर प्रयोग कर सकते हैं। किसी भी स्थिति में उर्वरक का क्रय कर भण्डारित न करें, जिससे अन्य कृषकों को उर्वरक के लिए असुविधा न उठानी पड़े।——————-

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top