RAJASTHAN

अजमेर मंडल पर अब तक 800 किलोमीटर से अधिक रेलवे ट्रैक पर फेंसिंग पूरी

अजमेर मंडल पर अब तक 800 किलोमीटर से अधिक रेलवे ट्रैक पर फेंसिंग पूरी
अजमेर मंडल पर अब तक 800 किलोमीटर से अधिक रेलवे ट्रैक पर फेंसिंग पूरी

अजमेर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेल संचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अजमेर मंडल पर अब तक 835 किलोमीटर रेलवे ट्रैक पर फेंसिंग (सुरक्षा बाड़) पूरी कर ली गई है। इसमें 295 किलोमीटर पर स्थाई फेंसिंग और 540 किलोमीटर पर अस्थाई फेंसिंग की गई है। इस पहल का उद्देश्य ट्रैक पर जानवरों और आमजन की आवाजाही रोकना है, ताकि ट्रेन संचालन सुरक्षित और निर्बाध रह सके।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बी.सी.एस. चौधरी के अनुसार, फेंसिंग से ट्रैक पर जानवरों के आने की घटनाओं में कमी आई है और ट्रेन संचालन सुरक्षित हुआ है। उहोंने कहा कि इससे अजमेर–पालनपुर रेलमार्ग पर ट्रेनों की रफ्तार 110 से बढ़ाकर 130 किमी प्रति घंटा कर दी गई है। भविष्य में इस मार्ग पर ट्रेनों की गति 160 किमी प्रति घंटा करने की तैयारी है, जिसके लिए स्थाई फेंसिंग को प्राथमिकता दी जा रही है। ट्रैक पर आवारा पशुओं के आने से न केवल पशुधन की हानि होती है बल्कि ट्रेन के पटरी से उतरने जैसी दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top