CRIME

महिला सफाईकर्मी की गला रेतकर हत्या

मृतक

बरेली, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थनगर में मंगलवार सुबह महिला सफाईकर्मी की खून से लथपथ लाश मिली है। वारदात के बाद से मृतक महिला का पति लापता है, जिससे संदेह की सुई उसी पर टिक रही है।

सीओ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका की पहचान 35 वर्षीय दीपा के रूप में हुई है, जो नगर निगम में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत थी।वह पति राजीव के साथ महज चार दिन पहले ही सिद्धार्थनगर के एक मकान में किराए पर रहने आयी थी। दीपा की बेरहमी से गला रेतकर हत्या की गई है। वारदात के बाद से उसका पति राजीव लापता है। मौके पर पहुंची इज्जतनगर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। बाद में एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए। पुलिस को मौके से एक खून से सना ब्लेड बरामद हुआ है, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को शुरुआती जांच में घरेलू विवाद की आशंका लग रही है, लेकिन अधिकारी किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रहे हैं। फिलहाल मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पति राजीव की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Most Popular

To Top