
बालोतरा, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । लूणी नदी में शनिवार सुबह तेज बहाव के कारण रपट पार कर रहे एक महिला और पुरुष की बाइक सहित नदी में बह जाने से मौत हो गई। हादसा बालोतरा जिले के जसोल थाना क्षेत्र में चतुर्थ रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ।
बालोतरा एसडीएम अशोक कुमार ने बताया कि सुबह करीब 11:45 बजे बाइक सवार दंपती बालोतरा से जसोल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने लूणी नदी की रपट पार करने का प्रयास किया, लेकिन तेज बहाव की वजह से बाइक सहित दोनों पानी में बह गए।
सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस और स्थानीय तैराकों की टीम मौके पर पहुंची। रस्सियों की मदद से करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद दोनों को नदी से बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी पर एसडीएम अशोक कुमार, डीएसपी सुशील मान सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएसपी मान ने बताया कि मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। बाइक नंबर और अन्य तकनीकी माध्यमों से पहचान की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार हादसे होने के बावजूद रपट पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसी स्थान पर 28 अगस्त को भी जीप सवार छह लोग बह गए थे, जिनमें एक आठ महीने का बच्चा भी शामिल था, जिसका शव अब तक नहीं मिल पाया है।
हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और लोगों ने रपट पर स्थायी सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
