

गुवाहाटी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स समेत एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के नौ माईल हस्तिनापुर में चलाए गए अभियान के दौरान कल्पना कलिता (54, मुकालमुआ) को भारी मात्रा में ड्रग्स समेत गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार ड्रग्स तस्कर के पास से दो खौनी की डिब्बी में छुपा कर रखे गए 26.34 ग्राम हेरोइन, 14 प्लास्टिक के छोटे-छोटे खाली सीसी, तीन चोरी के मोबाइल फोन के अलावा एक कीपैड मोबाइल फोन और नगद 1,780 रुपए बरामद किए गए हैं। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी