CRIME

नूरपुर में पकड़े गए चिट्टे के मामले में पंजाब से महिला नशा तस्कर गिरफ्तार

चिट्टे के मामले में पकड़ी गई महिला।

धर्मशाला, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत बीते 15 अगस्त को पकड़े गए चिट्टे के मामले में एक अन्य महिला नशा तस्कर को पंजाब के गुरदासपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। नूरपुर पुलिस ने इस मामले में रोजी उर्फ डिम्पी पत्नी गुलशन उर्फ टोनी को गिरफ्तार कर नूरपुर लेकर आई है।

गौरतलब है कि नूरपुर पुलिस ने बीते 14 अगस्त को नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुये चक्की पुल कण्डवाल में गश्त के दौरान नसीब कुमार पुत्र रूप लाल निवासी गांव मैहरका डाकखाना डन्नी तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा से 52.12 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की थी।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि इस मामले में आरोपी से की गई पूछताछ व तथ्यों की जांच के आधार पर पता चला कि इसमें अन्य लोग भी शामिल हैं। जिनकी तलाश जिला पुलिस नूरपुर द्वारा भिन्न-2 स्थानों पर अमल में लाई जा रही थी। जिला पुलिस नूरपुर द्वारा पेशेवर ढंग से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में वांछित एक अन्य आरोपिया रोजी उर्फ डिम्पी पत्नी गुलशन उर्फ टोनी निवासी गांव व डाकघर डीडा सांसियां, तहसील दीनानगर, जिला गुरदासपुर, पंजाब को उसके गांव डीडा सांसिआं से गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इस मामले में आगामी कार्यवाही की है।

चिट्टे के मामले में पकड़ी गई महिला एक अभ्यस्थ नशा तस्कर है। उक्त महिला के खिलाफ पहले ही पंजाब के विभिन्न पुलिस थानों में आठ मामले दर्ज हैं। अब इसके खिलाफ नूरपुर पुलिस थाना में भी मामला दर्ज हुआ है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top