Uttar Pradesh

बीएचयू में फेलोशिप ऑफ द इण्टरनेशनल सोसाइटी ऑफ कोलो प्रोक्टोलॉजी कॉन्फ्रेंस शनिवार से

फोटो प्रतीक

—सेमिनार में पुराना बबासीर, पुराना भगन्दर, नासूर, काँच उतरना जैसे विभिन्न कोलो प्रोक्टोलॉजी पर विमर्श,चरणबद्ध विवरण

वाराणसी,21 अगस्त (Udaipur Kiran) । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय(बीएचयू)में दो दिवसीय फेलोशिप ऑफ द इण्टरनेशनल सोसाइटी ऑफ कोलो प्रोक्टोलॉजी कॉन्फ्रेंस की शुरूआत शनिवार (23 अगस्त)से होगी। आईएमएस बीएचयू के जनरल सर्जरी विभाग की ओर से परिसर स्थित के.एन. उडुपा ऑडिटोरियम में आयोजित कॉन्फ्रेंस में देशभर से ख्याति प्राप्त चिकित्सा विशेषज्ञ और शोधकर्ता भाग लेंगे। इस कॉन्फ्रेंस में विभिन्न कोलो प्रोक्टोलॉजी (जैसे पुराना बबासीर, पुराना भगन्दर, नासूर, काँच उतरना) प्रक्रियाओं का विस्तृत चरणबद्ध विवरण एवं चर्चा होगी। सेमिनार में पूरे भारत से प्रख्यात संकाय द्वारा पैनल चर्चा, वाद विवाद और वैज्ञानिक विचार-विमर्श, शोधपत्र और पोस्टर प्रस्तुति, लाइव ऑपरेटिव वर्कशाप एवं फेलोशिप परीक्षा होगी। यह कॉन्फ्रेंस द इण्टरनेशनल सोसाइटी ऑफ कोलोप्रोक्टोलॉजी के पहल पर हो रहा है। इसके अध्यक्ष डॉ. प्रंशात रहाटे, सचिव डॉ. लक्ष्मीकान्त लाडुकर, कोषाध्यक्ष शांति वर्धनी एवं शैक्षणिक संयोजक डा. दिनेश शाह है। कॉन्फ्रेंस के ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ. एस.के. भारतीय (विभागाध्यक्ष, जनरल सर्जरी)ने बताया कि दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्रो० डॉ. राज कुमार, (निदेशक, राजेन्द्र इन्स्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज रॉची, झारखण्ड )करेंगे। इस अवसर पर कार्यशाला के संरक्षक निदेशक, आईएमएस बीएचयू डॉ. एस.एन. संखवार, सह-संरक्षक डॉ. संजय गुप्ता, डीन, फैकल्टी ऑफ मेडिसीन, डॉ. गोपाल नाथ, डीन (रिसर्च) एवं डॉ. एस.के. गुप्ता, सीनियर प्रोफेसर, जनरल सर्जरी विभाग, आईएमएस बीएचयू उपस्थित रहेगें।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top