Chhattisgarh

धमतरी : मितानिनों के अमूल्य योगदान को सम्मानित करने हुआ सम्मान कार्यक्रम

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) इतवारी बाजार धमतरी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मितानिन।

धमतरी, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इतवारी बाजार में शनिवार को मितानिनों के अमूल्य योगदान को सम्मानित करने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शहर की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली 104 मितानिन, नौ मितानिन प्रशिक्षक तथा एक क्षेत्र समन्वयक को श्रीफल और गुलाल लगाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा रेहाना कदीर ने मितानिनों की निस्वार्थ सेवा और जन–जन तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में उनकी अहम भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें स्वास्थ्य विभाग की मुख्य शक्ति बताया और कहा कि मितानिनों का समर्पण शहर में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच बढ़ाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है। सम्मान प्राप्त करने के बाद मितानिनों को आगे भी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी मितानिनों के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डा प्रिया कंवर ने कहा कि इस तरह के समारोह न केवल मितानिनों के योगदान को उजागर करता है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व और उनमें मितानिनों की महत्वपूर्ण भूमिका को समाज के सामने प्रस्तुत करने का एक सार्थक प्रयास है।

इस अवसर पर डा आदित्य सिन्हा, डा पूजा जैन,अनामिका बिश्वास, डा तृप्ति देव, डा सौरभ बांगडे, डा खिलेन्द्र सिंह दीवान, डस अलदानिस कदीर, डा सागर साहू और डा गितेन्द्र नाग सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी सहित काफी संख्या में मितानिन उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा