Uttar Pradesh

बीमारी से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी, मौत

सम्बंधित थाने सचेंडी की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । सचेण्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीमारी से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब पत्नी ने पति के शव को फंदे पर झूलता हुआ देखा। तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गंभीरपुर गांव में रहने वाले सोनम कुमार (30) अपनी पत्नी अंजलि के साथ रहता था। वह पेंटिंग कारीगर था। करीब दो साल पहले एक निर्माणाधीन भवन में कार्य करने के दौरान पहली मंजिल से गिर गया था। इस घटना में उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गयी थी। ऑपरेशन होने के बाद डॉक्टरों ने उसे काफी समय से आराम करने की नसीहत दी थी लेकिन उसे आराम नहीं मिल रहा था। इसी कारण घर के खर्चों और अपनी बीमारी के चलते वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा।

सुबह जब पत्नी अंजलि की सोकर उठी तो उसने पाया कि उसके पति ने सीढ़ियों की रेलिंग के सहारे फांसी लगा ली है। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गयी है।

सचेण्डी थाना प्रभारी दिनेश कुमार बिष्ट ने रविवार को बताया कि युवक ने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसकी पत्नी ने बताया कि रीढ़ की हड्डी में चोट आने की वजह से वह काफी परेशान रहता था। इसी के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया है। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top