Jammu & Kashmir

दबरी जंगल क्षेत्र में अज्ञात शव बरामद, महिला होने की आशंका

जम्मू,, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । तहसील अर्नास के पंचायत जुड्डा ए के दबरी जंगल क्षेत्र में आज सुबह एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

अर्नास पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है और मृतक की पहचान की जा रही है। मौके से महिलाओं के जूते, कपड़े और एक शॉल भी बरामद हुए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि शव किसी महिला का हो सकता है।

स्थानीय लोगों ने घटना पर चिंता जताते हुए प्रशासन से निष्पक्ष और त्वरित जांच की मांग की है। पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और आगे की जानकारी जल्द साझा की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top