CRIME

सरसों के खेत में मिला युवती का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

सरसों के खेत में मिला युवती का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

– दुष्कर्म की आशंका में स्लाइड तैयार की गई

मुरादाबाद, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में जनपद मुरादाबाद के थाना कांठ क्षेत्र में खेत में एक युवती का शव पड़ा मिला है। बुधवार शाम को आई मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर किसी भारी चीज से हमलाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। देर शाम तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई थी। दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने स्लाइड तैयार की है, जिसे जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है।

कांठ थाना क्षेत्र के बेगमपुर निवासी अरविंद का खेत करनपुर मार्ग से कुछ अंदर रामगंगा नदी के पास बेगमपुर के जंगल में है। बुधवार की सुबह नौ बजे अरविंद बैलगाड़ी लेकर अपने सरसों के खेत में खाद डालने गए थे। जब वह खेत में अंदर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक युवती का शव पड़ा है। जिसकी आयु करीब 20 वर्ष लग रही है। अरविंद ने अपने परिजनों, ग्रामीणों और ग्राम प्रधान काशीराम को सूचना दी। जिस पर तमाम ग्रामीण भी पहुंच गए।

जानकारी मिलते एसएचओ कांठ सुदेश पाल सिंह भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह और एएसपी आईपीएस अभिनव द्विवेदी ने भी घटना स्थल का मुआयना कर युवती की पहचान और वारदात के खुलासे के निर्देश कांठ पुलिस को दिए हैं। आज शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि युवती के सिर में किसी भारी चीज से हमला किया गया था, जिससे उसकी मृत्यु हुई है।

—————-

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top