

सरायकेला, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । झारखंड में सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 में स्थित प्लास्टिक के ग्लास बनाने वाली एक फैक्टरी में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गयी। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में पूरी फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की वजहों को फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है।
अंजनी प्लास्ट इंडस्ट्रीज नाम की फैक्टरी में प्लास्टिक ग्लास बनाने का कच्चा माल (रॉ मैटेरियल) भारी मात्रा में मौजूद था, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और सारा सामान जलकर राख हो गया।
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। आग इतनी भयंकर थी कि पूरे इलाके में घना धुआं फैल गया और आसपास के मोहल्लों में अफरा-तफरी मच गई। दमकल कर्मियों के साथ स्थानीय लोग भी आग बुझाने में जुटे रहे।
हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं मिली है, लेकिन आग से फैक्ट्ररी के संचालक को लाखों रुपये के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच में जुट गया है।—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
