Haryana

हिसार के राजाराम गार्डन कॉलोनी में बंद मकान से शव बरामद, हत्या की आशंका

वह मकान, जिसमें युवक का शव मिला।

हिसार, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर के कैमरी रोड स्थित राजाराम गार्डन कॉलोनी में एक बंद मकान से बुधवार सुबह 23 वर्षीय अभिषेक का शव गली-सड़ी अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।पड़ोसी कृष्ण कुमार ने बताया कि सुबह से ही पड़ोस के मकान में बदबू आ रही थी। इसके बाद आसपास के लोगों ने घर के तरफ जाकर देखा तो और तेज बदबू आने लगी। हमने मकान मालिक अमन को फोन कर बताया। अमन ने आकर देखा तो घर में लड़का मरा हुआ पड़ा था। युवक की लाश उलटी पड़ी थी। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पड़ोसी ने बताया कि पुलिस के अनुसार युवक को मरे चार दिन हो चुके हैं। रक्षाबंधन के बाद से अभिषेक दिखा नहीं था। उन्हाेेंने बताया कि यह मकान दो कमरों का बना हुआ है। मकान के साथ एक स्टोर है और आगे पूरी जमीन खाली पड़ी है। पड़ोसी ने बताया कि यह मकान अकसर बंद ही रहता था। इसलिए कभी नोटिस नहीं किया कि यहां कोई रहता भी होगा। घटना के बाद पुलिस ने मकान को पूरी तरह सील कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top