
सुल्तानपुर, 28 जून (Udaipur Kiran) । कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के उतुरी गांव के पास नहर में शनिवार को एक युवक की लाश मिली है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के उतुरी गांव के पास नहर में एक युवक की लाश मिली। जिसकी पहचान उगईपुर (बीसापुर) निवासी सुमित प्रजापति पुत्र पितर प्रजापति के रूप में हुई है। शरीर पर कई घाव के निशान पाए गए हैं। पुलिस जांच में जुटी हुई है। परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है।
कोतवाल अखंड देव मिश्रा ने बताया कि गोताखोर और पुलिस की टीम की मदद से शव बाहर निकाला गया। जाँच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्ता
