Chhattisgarh

घर में मिली युवक की खून से सनी लाश, हत्या की आशंका

हत्या

गरियाबंद, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सिटी कोतवाली थानांतर्गत दर्रीपारा में आज साेमवार सुबह घर में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में खून से सनी लाश मिली है। मृतक की पहचान जयलाल निषाद के रूप में हुई है। सिर में चोट के निशान मिले हैं। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही डीएसपी निशा सिन्हा और थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों ने नशे में विवाद के कारण घटना की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घर में आज सुबह संदिग्ध परिस्थिति में युवक की खून से लथपथ लाश मिली। मृतक जयलाल निषाद (35 साल) के चेहरे और शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। डीएसपी निशा सिन्हा और थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव भी जांच के लिए घटनास्थल का निरीक्षण किया है। फिलहाल हत्या के कारणों को जानने पुलिस की जांच जारी है। स्थानीय लोगों ने नशे में विवाद के कारण घटना की आशंका जताई है। पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top