West Bengal

पश्चिम बंगाल विधानसभा में भूत का भय, रात्रि सुरक्षा कर्मियों में दहशत

कोलकाता, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल विधानसभा परिसर में रात के समय एक भूत जैसी ‘छायामूर्ति’ दिखने की खबर ने सुरक्षा कर्मियों में भय का माहौल पैदा कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, कई सुरक्षाकर्मियों ने इस घटना के बाद रात्रि ड्यूटी करने में अनिच्छा जताई है।

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में विधानसभा में सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के तहत रात्रिकालीन पाली (नाइट शिफ्ट) शुरू की गई थी। इसी दौरान कुछ सुरक्षा कर्मियों ने ड्यूटी के दौरान एक युवती की परछाई जैसी आकृति देखने का दावा किया, जिसके बाद पूरे स्टाफ में अफ़रा-तफ़री मच गई।

सूत्रों ने बताया कि यह मामला विधानसभा अध्यक्ष बिमन बनर्जी के संज्ञान में लाया गया है। उन्होंने पुष्टि करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह बहुत विशाल भवन है, और जब रात में कुछ ही लोग ड्यूटी पर होते हैं तो स्वाभाविक है कि भय की भावना उत्पन्न हो। यह मनोवैज्ञानिक दबाव भी हो सकता है। यह कहना कठिन है कि इसमें कोई अलौकिक तत्व है या नहीं।

विधानसभा प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि इन खबरों के बाद कर्मचारियों में हल्की चिंता का माहौल है, हालांकि अब तक देखी गई ‘छायामूर्ति’ की प्रामाणिकता की कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top