
पूर्वी चंपारण,23 अगस्त हि.स.)।
रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड पर इस्लामपुर गांव के पास शनिवार की सुबह एक अज्ञात शव बरामद किया गया। सुबह टहलने निकले लोगों ने रेलवे ट्रैक किनारे शव देखा और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है।
प्रथम दृष्टया जांच में शव कटा हुआ नहीं पाया गया है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की मौत ट्रेन से टकराने से नहीं, बल्कि ट्रेन से गिरने या ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरने से हुई है। मृतक के सिर और शरीर पर गहरी चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना सुबह के समय की बताई जा रही है, हालांकि खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर यात्री ट्रेन में चढ़ने-उतरने या खिड़की-दरवाजे पर बैठने के दौरान हादसों का शिकार हो जाते हैं। इस घटना को भी उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल सटीक कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। इस संबंध में रक्सौल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही गश्ती दल को मौके पर भेजा गया है। पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है और आसपास के थानों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। गौरतलब है कि रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड पर पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं। स्थानीय लोग रेलवे प्रशासन और पुलिस से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
