WORLD

यूटा में कंजर्वेटिव एक्टिविस्ट चार्ली कर्क की हत्या: एफबीआई को हथियार मिला

वॉशिंगटन, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई को वह हथियार मिल गया है, जिसके बारे में माना जा रहा है कि उसी से कंजर्वेटिव कार्यकर्ता चार्ली कर्क की हत्या की गई थी। यह हथियार यूटा वैली यूनिवर्सिटी के पास एक जंगलनुमा इलाके से बरामद किया गया, जहां हमलावर घटना के बाद भागा था।

एफबीआई के सॉल्ट लेक सिटी फील्ड ऑफिस के प्रमुख रॉबर्ट बोल्स ने जानकारी दी कि जब्त की गई राइफल एक हाई-पावर बोल्ट-एक्शन मॉडल है। जांच टीम ने मौके से जूतों के निशान और हथेली के प्रिंट समेत अन्य सबूत भी इकट्ठे किए हैं। फिलहाल हथियार को डीएनए और फिंगरप्रिंट जांच के लिए लैब भेजा गया है।

जांचकर्ताओं के अनुसार, हमलावर की उम्र कॉलेज जाने वाले छात्र के बराबर बताई जा रही है। वह भीड़ में आसानी से घुल-मिल गया और फिर कैंपस की छत पर जाकर गोली चलाई। इसके बाद वह पीछे के रास्ते से कूदकर पास के इलाके में फरार हो गया।

बरामद हथियार एक पुरानी माउजर है, जिसके मैगजीन में तीन जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा मिला। बताया गया है कि कारतूस पर कुछ विचारधारात्मक संदेश खुदे हुए थे।

अब तक एफबीआई को 130 से ज्यादा सुराग मिल चुके हैं और एजेंसी ने आम जनता से अपील की है कि वे घटना से जुड़ी फोटो या वीडियो उपलब्ध कराएं, ताकि हमलावर तक जल्द पहुंचा जा सके।

——————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top