Uttrakhand

पिता का हत्यारा बेटा गिरफ्तार, मां और दूसरे बेटे की तलाश जारी

गिरफ्तार सचिन

हरिद्वार, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिडकुल थाना क्षेत्र में बैट से पीट कर पिता की हत्या करने और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को गांव ले जाकर अंतिम संस्कार करने के आरोपित बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फरार मां और दूसरे बेटे की तलाश में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक 07 जुलाई को सुनील धनगर पुत्र स्व. श्याम लाल निवासी रावली महदूद निकट शिव मंदिर सिडकुल ने थाना सिडकुल में तहरीर देकर हर्ष व सचिन पर अपने पिता अशोक कुमार की हत्या कर परिवार के साथ मिलकर अंतिम संस्कार कर सबूत मिटा दिए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

इस मामले में गठित टीम को गिरफ्तार सचिन ने बताया कि वह जींनस कंपनी में काम करता है व अपने परिवार के साथ रावली महदूद में किराए के मकान पर रहता है। उसके माता-पिता राजा बिस्कुट के पास खाने का ढाबा चलाते हैं। 06 जुलाई को मेरे पिता अशोक कुमार ने रोज की तरह शराब पी रखी थी, जिस पर हमारा झगड़ा राजा बिस्कुट के पास स्थित ढाबे पर हुआ, उसके बाद हम पिता को लेकर अपने कमरे पर आ गए। कमरे पर पिता ने मेरी माता को गाली गलौज कर रोज की तरह झगड़ना शुरू कर दिया, तभी मेरे पिता ने मेरी मां को मारने के लिए क्रिकेट का बैट उठाया। वह जैसे ही मेरी मां को मारने वाले थे, मैंने उसी बैट से पिता को मारना शुरू कर दिया। जिससे उनके सर से खून बहने लगा। उन्हें लेकर हॉस्पिटल के लिए निकले ही थे कि उनकी मृत्यु हो गई। जिससे हम काफी घबरा गए और मैं, मेरी मां, भाई हर्ष ने मिलकर बिना बताए अपने गांव राजा का ताजपुर बिजनौर गांव ले जाकर 07 जुलाई को सुबह के समय अंतिम संस्कार कर दिया। सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपित सचिन को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण में वांछित माँ, बेटे की तलाश जारी है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top