Haryana

पलवल में ट्रक की टक्कर से पिता की मौत, बेटा घायल

पलवल, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेशनल हाईवे-19 पर एक सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी होतम सिंह के रूप में हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

होडल थाना प्रभारी कृष्णा कुमार के अनुसार, आगरा जिले के जगनेर रोड निवासी पीड़ित अपने बेटे दीपक के साथ हरियाणा के जींद में काम करने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे होडल के बवली मोड़ के पास पहुंचे, वहां सड़क किनारे खड़े ट्रक ने अचानक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्र बाइक समेत सड़क पर गिर गए, जिससे होतम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया।

घटना के बाद घायल बेटे दीपक ने पुलिस को शिकायत दी कि ट्रक चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ। उसने बताया कि चोटों के कारण ट्रक का नंबर नोट नहीं कर सका। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी ने रविवार को बताया कि आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है और शीघ्र ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top