Uttar Pradesh

हाइवे पर सड़क हादसे में पिता की जलकर मौत, पुत्र सहित तीन घायल

धू धू कर जलती मोपेड

फिरोजाबाद, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत हाईवे पर शुक्रवार को मोपेड और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत होने से मोपेड में आग लग गई। हादसे में मोपेड सवार व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। जबकि उसका पुत्र और मोटरसाइकिल सवार दम्पत्ति घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

हादसा थाना मक्खनपुर क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर गांव रूपसपुर के पास हुआ। शुक्रवार को अचानक एक मोपेड और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मोपेड सड़क पर घसीटती चली गई। जिस कारण उसमें आग लग गई। आग लगने से मोपेड सवार एक व्यक्ति दूर उछलकर गिरा, जबकि दूसरा आग की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार महिला पुरुष भी घायल हो गए। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलते ही थाना पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भिजवाया। फायर टीम ने मोपेड में लगी आग पर काबू पाया। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाई है। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक की पहचान थाना अरांव क्षेत्र के गांव भरौल निवासी मुन्ना लाल (52) के रूप में की है। जबकि मोपेड सवार घायल युवक की पहचान मुन्ना लाल के पुत्र अंशू (32) के रूप में की है। इसके साथ ही पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार घायलों की पहचान मैनपुरी निवासी जयदीप (30) व उनकी पत्नी मोहिनी (26) के रूप में की है। पुलिस ने मोपेड को हाईवे से हटाकर वाहनों के आवागमन को सुचारू किया।

सीओ शिकोहाबाद प्रवीण कुमार तिवारी का कहना है कि मक्खनपुर थाना क्षेत्र में दो बाइकों की टक्कर के बाद एक बाइक में आग लग गई थी। आग में झुलसकर मुन्नालाल नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तीन घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top