
फतेहपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गुरुवार को एक पिता ने चोर समझकर अपने पुत्र और एक लड़की को अपने नलकूप की कोठरी में बंद कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोलवाया तो अंदर का नजारा देखकर पिता सहित सभी लोग हैरान रह गए।
खखरेरू थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी राधेश्याम दोपहर में अपने खेत पर पहुंचे। उन्हें अपने नलकूप की कोठरी से कुछ संदिग्ध आवाजें सुनाई दीं। उन्हें लगा कि कोठरी के अंदर चोर घुसे हुए हैं। बिना सोचे-समझे उन्होंने बाहर से दरवाजा बंद कर कुंडी लगा दी और चोर-चोर चिल्लाकर आसपास के लोगों को इकट्ठा कर लिया। शोर सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जब पुलिस के सामने राधेश्याम ने कोठरी का दरवाजा खोला तो अंदर से चोरों की जगह उनका अपना बेटा एक किशोरी के साथ बाहर निकला।
यह देखकर राधेश्याम के पैरों तले जमीन खिसक गई। इसी बीच, खेत का बटाईदार और किशोरी के पिता भी वहां पहुंच गए। अपनी बेटी को इस हालत में देखकर वह आगबबूला हो गए। इस मामले में लड़की के पिता की तहरीर पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी विद्या प्रकाश सिंह ने बताया कि किशोरी के पिता ने तहरीर दी है और युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोपी युवक व उसके पिता राधेश्याम के खिलाफ बंधक बनाने और छेड़खानी का मामला भी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
