-आरोपी ने पहले पत्नी से की मारपीट
गुरुग्राम, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । यहां सेक्टर-5 थाना क्षेत्र में शराब पीने से रोकने पर एक युवक ने अपने वकील पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक शराब पीकर घर आया था। पत्नी ने जब उसे टोका तो उसके साथ मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। बीच-बचाव में पिता आए तो उनको भी घायल कर दिया गया। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पिता की मौत हो गई।
पुलिस ने बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी। जानकारी अनुसार सेक्टर-5 की भीमगढ़ खेड़ी में रहने वाला 42 वर्षीय नीरज लाइसेंसिंग का काम करता है। वह शराब व नशे करने का आदी है। उसके पिता 75 वर्षीय गुलाब सिंह पेशे से वकील थे। मंगलवार को नीरज शराब के नशे में घर पहुंचा। उसकी 38 वर्षीय पत्नी प्रीति सिंह ने नवरात्रि में शराब पीने से मना किया। जिस पर नीरज ने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। प्रीति के चीखने-चिल्लाने पर गुलाब सिंह बीच-बचाव करने पहुंचे। ऐसे में नीरज और भडक़ गया।
उसने पिता पर भी हमला बोल दिया। वहीं पत्नी के साथ मार पिटाई जारी रखी। बुरी तरह जख्मी हुए प्रीती व गुलाब सिंह को पड़ोसियों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां बुधवार को गुलाब सिंह की मौत हो गई। प्रीति के सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। नीरज के 13 वर्षीय बेटी और 12 वर्षीय बेटा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं प्रीति के बयान के आधार पर, नीरज के खिलाफ हत्या और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नीरज उस समय नशे में था और उसका अपने पिता और पत्नी के साथ पहले भी कई बार विवाद हो चुका था।
(Udaipur Kiran)
