ग्वालपाड़ा (असम), 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । ग्वालपाड़ा जिलांतर्गत लखीपुर इलाके में जंगली हाथियों के हमले में पिता-पुत्र की मौत हो गयी।
ग्रामीणों के अनुसार लखीपुर के शिगरी गांव में बीती मध्य रात्रि के समय भोजन की तलाश में पहुंचे हाथियों के झुंड ने यहां लस्कर राभा और उनके पुत्र रुपसागर राभा पर हमला कर दिया। इस हमले में पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर वन विभाग एवं स्थानीय पुलिस की टीम पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया है। ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर वन विभाग पर अनदेखी बरतने का आरोप लगाया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। ————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
