– मर्डर की प्लानिंग बनाने पर 3 लाख रुपये लेने का आरोप
– अदालत ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा
गुरुग्राम, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रोहित शौकीन की हत्या के मामले में पुलिस ने बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है। दोनों ही पिता-पुत्र सोनीपत के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान 45 वर्षीय कुलदीप और 20 वर्षीय कमल निवासी गांव चंदौली, जिला सोनीपत के रूप में हुई है। दो दिन के रिमांड के बाद अदालत ने शनिवार को दोनों ही आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
आरोप है कि कुलदीप और कमल ने रोहित शौकीन की हत्या की योजना बनाने के लिए किसी गैंगेस्टर से तीन लाख रुपये लिए थे। हालांकि पुलिस अभी यह नहीं बता पाई है कि दोनों आरोपियों ने किस गैंगेस्टर के कहने पर योजना बनाई थी।
बता दें कि रोहित शौकीन दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। गुरुग्राम में एसपीआर रोड पर चार अगस्त को रोहित शौकीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन अभी मुख्य शूटर पुलिस की पकड़ से बाहर है।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी कुलदीप पर शस्त्र अधिनियम व सरकारी कर्मचारी के कार्य में बाधा डालने के तहत दो केस सोनीपत व आरोपी कमल पर जान से मारने की धमकी देने, मारपीट करने, हत्या का प्रयास करने के तहत तीन केस सोनीपत में पहले भी दर्ज है।
मानेसर क्राइम ब्रांच के इंचार्ज मनोज के अनुसार इस मामले में अभी तक 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। दो आरोपियों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि इलाज के बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(Udaipur Kiran)
