
फिरोजाबाद, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । विरोधियों को फंसाने के लिए एक पुत्र ने अपने पिता को ही गोली मार दी और विरोधी पक्ष के विरुद्ध थाने में झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस की जांच में सच्चाई सामने आ गई।पुलिस ने मंगलवार को आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कार्यवाही की है।
थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव नगला टीकाराम निवासी शेर सिंह ने 23 अगस्त को थाना नसीरपुर पर मुकदमा दर्ज कराया कि वह अपने पिता चंदन सिंह के साथ मोटर साइकिल पर शिकोहाबाद से घर वापस आ रहा था। रास्ते में ग्राम नगला गुलजारी के पास उसके पिता चन्दन सिंह को रामशंकर व कृष्ण गोपाल पुत्रगण सियाराम निवासीगण नगला टीकाराम ने जान से मारने की नीयत से गोली मार दी है।
थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे और घटना की जांच पड़ताल की तो यह बात सामने आई कि मुक़दमा दर्ज कराने वाले शेर सिंह, उसके घायल पिता चन्दन सिंह व उसके भाई सोनवीर उर्फ सोनू का दूसरे पक्ष रामशंकर व कृष्ण गोपाल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसमें दवाब बनाने के लिए शेर सिंह ने अपने पिता व भाई आदि के सहयोग से दूसरे पक्ष को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए षड्यन्त्र के तहत स्वंय घटना कारित कर झूठा मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम के साथ इस मामले में रामशकंर व कृष्ण गोपाल के विरुद्ध झूठी रिपोर्ट पाये जाने पर उनके नाम की घटोत्तरी करते हुये प्रकाश में आये अभियुक्त शेर सिंह पुत्र चन्दन सिंह को घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया है। कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
