Haryana

झज्जर के पास दो बच्चों के पिता की सड़क हादसे में मौत

नागरिक अस्पताल झज्जर में यहां रखवाया गया है हंसराज का शव।

झज्जर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गांव गुढा के पास बुधवार की रात एक पिकअप गाड़ी और मोटर साइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई है। वह एक बेटी और एक बेटे के पिता थे। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल झज्जर के शव गृह में रखवाया गया है। यह व्यक्ति किसी जरूरी काम के लिए रोहतक जा रहा था कि गांव गुढा के पास सामने से आ रही पिकअप गाड़ी और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। जिस कारण मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले में जरूरी कार्रवाई कर रही है।

झज्जर-रोहतक रोड पर गांव गुढा के पास हुए हादसे में मरने वाले व्यक्ति मृतक की पहचान रेवाड़ी जिले के गांव बाबड़ौली के 47 वर्षीय हंसराज के रूप में हुई है। वह अपनी बाइक पर सवार होकर झज्जर जिले के गांव गुढा से गुजर रहे थे कि सामने से रोहतक की ओर से आ रही एक पिकअप से उसकी मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार गलत साइड से रोहतक की ओर जा रहा था। वहीं दुर्घटना के बाद पिकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गया था।

पुलिस जांच अधिकारी नीलम ने बताया कि दुर्घटना होने के बाद राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिस पर मौके पर पहुंचे और जांच की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर झज्जर के नागरिक अस्पताल में रखवाया है, जहां आज गुरुवार को पोस्टमार्टम होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top