CRIME

गाय बांधने के विवाद में लाठी डंडों से हमला, पिता की मौत, पुत्र घायल

मौके पर लोगों की भीड़

फिरोजाबाद, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । थाना जसराना क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार को मामूली कहासुनी के बाद हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना जसराना क्षेत्र के गांव सेवापुर में शनिवार को गाय बांधने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद विवाद हो गया। जिसने हिंसक रूप ले लिया। गांव के राजपाल सिंह अपने पुत्र माधव के साथ कहीं जा रहे थे। आरोप है कि तभी रास्ते में नीरज, राहुल आदि ने अपने साथियों के साथ पिता-पुत्र का रास्ता रोक लिया। आरोप यह भी है कि गाली-गलौज के बाद आरोपितों ने लाठी-डंडों से पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। हमले में पिता राजपाल सिंह और बेटा माधव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सरकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान राजपाल सिंह की मौत हो गई, जबकि बेटे माधव का उपचार किया गया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर परिजनों से वार्ता की है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी जसराना राजेश कुमार पाण्डेय का कहना है विवाद में राजपाल सिंह की मौत हुई है। जबकि बेटा घायल है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top