Jharkhand

पिता ने बेटी की शादी के लिए संजोया पैसा, ठगों ने खाली कर दिया अकाउंट

फाइल फोटो

रामगढ़, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । साइबर ठग हर उस लालच का फायदा उठाते हैं, जो एक मध्यम वर्गीय परिवार हासिल करना चाहता है। रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति का अकाउंट भी ठगों ने अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर खाली कर दिया। वेस्ट बोकारो निवासी झमन महतो ने अपनी बेटी डॉली कुमारी की शादी के लिए लगभग सात लाख रुपये जमा करके रखे थे। एलआईसी से रकम निकालकर उन्होंने अपनी बेटी डॉली कुमारी के खाते में रखा, ताकि उसकी शादी में काम आ सके। डॉली रांची में रहकर पढ़ाई करती है। साइबर क्रिमिनल्स ने डॉली को पहले व्हाट्सएप कॉल किया और फिर बिटकॉइन में रुपये लगाने का प्रलोभन दिया। उन लोगों ने डोली को यह भी बताया कि बिटकॉइन खरीदने के बाद उसे काफी अधिक मुनाफा होगा। डॉली इस झांसे को समझ नहीं पाई। व्हाट्सएप कॉल के बाद शातिर ठगों ने उसे टेलीग्राम पर मैसेज करना शुरू किया। जुलाई महीने में शुरू हुआ यह सिलसिला अगस्त महीने में खत्म हो गया। डोली के अकाउंट में पड़े छह लाख 85 हजार बिटकॉइन में लगाने के नाम पर ठगों ने उड़ा लिए। इसके बाद जब डॉली उस नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, तो कोई रिस्पांस नहीं मिला। अंत में डॉली और उसके पिता झमन महतो बुधवार को वेस्ट बोकारो थाना पहुंचे और साइबर ठगी करने का मामला दर्ज कराया। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top