नई दिल्ली, 28 जून (Udaipur Kiran) । मध्य जिले के आराम बाग इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 45 वर्षीय व्यक्ति की उसके ही बेटे द्वारा कथित रूप से हत्या कर दी गई।
घटना की जानकारी 27 जून को पुलिस थाना पहाड़गंज को मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि मृतक का नाम विनोद है, जो अंबेडकर भवन, झुग्गी में रहता था। पूछताछ करने पर
एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि विनोद को उसके बेटे भानु प्रताप ने पार्क में झगड़े के दौरान धक्का दिया और फिर पत्थरों से उसके सिर व छाती पर वार किए।
घायल विनोद ने पास के एक स्थानीय क्लिनिक में इलाज कराया और अपनी बहन को पूरी घटना की जानकारी दी। लेकिन बाद में उसकी चोटों के कारण मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी के अनुसार परिवार वालों ने भी भानु प्रताप पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने सभी तथ्यों, बयान और परिस्थिति के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस ने उक्त मामले में आरोपित भानु प्रताप को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने यह स्वीकार किया कि पिता से अक्सर कहासुनी होती थी और गुस्से में आकर उसने हमला कर दिया। आगे पूछताछ में आराेपित ने बताया कि उसे अक्सर पिता से डांट सुननी पड़ती थी। झगड़ा बढ़ने पर उसने धक्का दिया और पत्थरों से वार कर दिया।
फिलहाल आरोपित को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
