नई दिल्ली, 29 जून (Udaipur Kiran) । दक्षिण पश्चिम जिले के सागरपुर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पिता ने बारिश में खेलने की जिद कर रहे अपने 10 वर्षीय बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना शनिवार दोपहर की है।
पुलिस के अनुसार, दोपहर करीब 1:30 बजे दादा देव अस्पताल से एक पीसीआर कॉल थाना सागरपुर को मिली। जिसमें बताया गया कि एक बच्चा चाकू लगने से घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो पता चला कि बच्चा मृत अवस्था में था और उसे खुद उसके पिता लेकर आए थे।
मृतक बच्चे की पहचान शिवम (10) के रूप में हुई है। वह अपने पिता ए रॉय (40) और तीन भाई-बहनों के साथ सागरपुर के मोहन ब्लॉक इलाके में एक छोटे से कमरे में रहता था। बच्चे की मां का निधन कुछ साल पहले हो गया था।
प्राथमिक जांच में सामने आया कि बच्चा बारिश में खेलने की जिद कर रहा था। जिस पर पिता ने उसे रोका। बच्चे के बार-बार मना करने के बावजूद न मानने पर गुस्से में आकर पिता ने रसोई से चाकू उठाया और बच्चे के सीने (बाएं पसली के पास) पर वार कर दिया।
घटना के बाद आरोपित पिता खुद ही घायल बच्चे को लेकर अस्पताल दौड़ा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित ए. रॉय को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि आरोपित पिता पेशे से दिहाड़ी मजदूर है और मानसिक रूप से तनाव में था। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अन्य तथ्यों की पुष्टि की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
