Haryana

फरीदाबाद में बेटे के दोस्त की हत्या के आरोप में पिता व चाचा गिरफ्तार

फरीदाबाद, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपने भाई के साथ मिलकर बेटे के दोस्त की हत्या कर दी।

हत्या का कारण मृतक द्वारा आरोपी के बेटे को शराब की लत लगाना बताया जा रहा है। क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने रविवार को मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

फिलहाल दोनों को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल के अनुसार, घटना 28 जून की है। छांयसा थाना क्षेत्र में रहने वाले भगत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका छोटा भाई राजीव एक फैक्ट्री में पिछले दो वर्षों से कार्यरत था।

13 जून को वह फैक्ट्री जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन बाद में पता चला कि वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा। 17 जून को जानकारी मिली कि वह किसी साथी के साथ हरिद्वार गंगा स्नान के लिए गया है।

29 जून को सूचना मिली कि राजीव का शव छांयसा-हीरापुर रोड पर स्थित केजीपी रोड के पास एक खेत में पड़ा है। शव छांयसा गांव के रहने वाले विनोद के ट्यूबवेल के पास मिला।पुलिस जांच में सामने आया कि राजीव की दोस्ती आरोपी बल्लू के बेटे कृष्ण से थी और दोनों अक्सर साथ बैठकर शराब पीते थे। बल्लू ने कई बार राजीव को समझाया था कि वह उसके बेटे का साथ छोड़ दे, क्योंकि इसी कारण कृष्ण की पत्नी उसे छोड़कर जा चुकी थी। लेकिन जब राजीव नहीं माना, तो बल्लू ने अपने भाई विनोद के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई।28 जून की रात बल्लू ने राजीव को अपने खेत पर बुलाया, शराब पिलाई और जब वह नशे में बेहोश हो गया, तो गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को खेत में बने एक कमरे के पास छिपा दिया गया।क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बल्लू और विनोद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब मामले में आगे की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top